नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का मुद्दा गरमाया रहा। इस मुद्दे पर विपक्ष ने संसद परिसर में प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने जमकर नारेबाजी भी की। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष पर चुनाव की चोरी किए जाने का आरोप लगाया। वहीं सत्ता पक्ष के नेताओं ने भी विपक्ष पर जमकर हमला बोला।