00:00उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक प्राइवेट कमपनी के सिक्यूरिटी गार्ड ने ट्रेन के सामने लेट कर अपनी जान दे दी है।
00:06मृतक का सिर्धर से 300 मीटर की दूरी पर पाया गया।
00:10जी आर्पी को उसकी जेब से डीम देवरिया के नाम एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिस पर खून के धब्बे है।
00:16उसमें पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ 4 साल से अफय की बात लिखी है।
00:21उसने पत्नी को लिखा I love you, I miss you आखिर मेरे प्यार में क्या कमी रह गई थी कि तुमने मुझे ये कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।
00:28मृतक ने महिला थाना के पुलिस कर्मियों पर भी आरोप लगाया कि उसने पत्नी के अफया को लेकर शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी बलकि उससे पैसा मानगा गया।
00:38इस मामले में राचकिय रेलवे पुलिस थाना देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के प्रभारी दिनेश कुमार पांडया ने बताया कि एक आत्महत्या का मामला सामने आया है।