00:00भगवान शिव शरीर पर क्यों लगाते हैं भस्म? क्या है इसके पीछे का विशेश कारण? आप देख रहे हैं धर्म।
00:06शिव पुराण में इस बात का जिक्र है कि भगवान शिव शरीर पर राख का प्रयोग क्यों करते हैं।
00:10एक कथा प्रचलित है कि जब सती ने क्रोध में आकर खुद को अगनी के हवाले कर दिया था, उस वक्त महादेव उनका शव लेकर धर्ती से आकाश तक हर जगत घूमे थे।
00:21विश्णु जी से उनकी यह दशा देख ही नहीं गई और उन्होंने माता सती के शव को चुकर भस्म में तब्दील कर दिया। अपने हाथों में भस्म देख कर शिव जी और परिशान हो गए और सती की याद में वो राख अपने शरीर पर लगा ली। धार्मिक ग्रंथों में
00:51और दूद चड़ाने के अलावा लगभग हर शिव मंदिर में भस्म आरती होती है।