Maharashtra Vidhansabha: महाराष्ट्र विधानभवन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के विधायक जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) और भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर (Gopichand Padalkar) के समर्थकों के बीच हुई झड़प से भारी हंगामा हुआ. नितिन देशमुख (nitin Deshmukh Video) नामक कार्यकर्ता के साथ मारपीट की गई जिसका वीडियो वायरल (Assembly Viral Video) हुआ. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) ने घटना की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
"ठाकरे परिवार की पार्टी, लातों के भूत", ऑटोरिक्शा ड्राइवर की महाराष्ट्र में पिटाई पर भड़के निशिकांत दुबे :: https://hindi.oneindia.com/news/india/marathi-language-row-nishikant-dubey-angry-over-beating-of-an-autorickshaw-driver-by-shiv-sena-utb-1338749.html?ref=DMDesc
पृथ्वी शॉ ने दुखी होकर छोड़ दी टीम, जानिए अब कहां से खेलने का लिया है फैसला? :: https://hindi.oneindia.com/news/sports/cricket/prithvi-shaw-leaves-mumbai-joins-maharashtra-team-1333949.html?ref=DMDesc
बीजेपी ने 7 राज्यों व 2 केंद्रशासित प्रदेशों में घोषित किए नए प्रदेश अध्यक्ष, अब कौन बनेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष? :: https://hindi.oneindia.com/news/india/bjp-announces-new-state-presidents-in-7-states-and-2-uts-ahead-of-national-president-election-1330427.html?ref=DMDesc
00:00परिसर के अंदर आज ऐसा नजारा देखने को मिला है जो कि इससे पहले कभी नहीं देखने को मिला
00:13दरसल विधान सभा के एक सभागार के बाहर कुछ विधायक आपस में भिड़ गये जिसके बाद आपस में भिड़ने से इस्थित्य अखाड़े जैसी हो गई
00:23जो जिसे मिला वो उसको मारता हुँ नजर आया यहां विधायकों के बीच में जमकर मार पीट कुई जिसका वीडियो आप सोशल मीडिया पर वारल हो रहा है
00:31इस वीडियो में साब दिख रहा है कि बीजेपी और शरत पवार की पार्टी यानी राष्टवादी कॉंग्रेस पार्टी शरत चंद पवार की पार्टी के विधायकों के बीच में तीकी बहस हुई और उसके बाद जड़प में बद तबदील हो गई
00:44उसके बाद दोनों तरप से लाद हो से जिसको जो मिला वो चलाने लगा
00:48वीजेपी विधायक गोपी चंद पडलकर और राष्टे करांदी पार्टी शरत पवार गुट के विधायक जेतंत अवहार के समर्थकों के बीच में ये मार पीट हुई
00:57दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से मदभेच चल रहे थे और आपस में टिक टिपणी काफी दिनों चल रही थी जो आज विधान सबाग के परिसर में ही हिंसक रूप लेती हुई नजर आई
01:08हाली में गेट के पास दोनों नेता एक दूसरे को गालियां देते हुए भी दिखाई दिये थे जिससे राजनीतिक तनाव तो बढ़ाई था बलकि अब ये वैमनस्ता में बढ़ता हुआ नजर आ रहा है
01:19ये घटना अवार की तरफ से की गई एक भढ़खाऊ टिपणी के बाद हुई जिसमें उन्होंने विधान सबापरिसर में रेट कॉर्पेट पर चलते हुए एक महिला के मंगल सूत्र को लेकर के उन्होंने टिपणी की थी
01:30इस तिपड़ी को व्यापक रूप से पडलकर पर तंज के रूपे भी देखा गया थ। हाला कि आवार ने किसी का नाम नहीं लिया थ। हाला कि अब इस पूरे मसले पर देविंद्फड नवीस की ओर से भी बयान सामने आया हुए उन्होंने कहा कि विधान भावन में इस त
02:00पर अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने अश्वसन दिया है और तुरंत जाच के आदेश दिये। इसके अलावा ये भी बात सामने आया है कि गुंदों को विधान सब परिसर में गुसने के लिए पास किसी ने दिये ये भी अपने आपने बड़ा सवाल है। महराष्ट वि
02:30पर आकर कि मारपीट की है इसके लावा जिनोंने इनका पास बनवाया है उनके उपर भी इस सम्बंध में आवस्यक कारेवाई शुरू की जानी चाहिए। अध्यक्ष मुखमंत्री और ग्रेविभाग को इसका संग्यान लेना चाहिए। हालांकि इस मारपीट के वीडियो क