बाड़मेर. शहर बाड़मेर व समूचे क्षेत्र में श्रावण मास का पहला सोमवार श्रद्धापूवज़्क मनाया गया। सुबह से ही शिवालयों में दशज़्न पूजन के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़े। शिवलिंग पर जल, दूध चढ़ा कर पूजन और अभिषेक किया। आरती उतार, प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। हर-हर महादेव, बम बम भोले के जयकारों से पूरे दिन शिवालय गुंजाएमान रहे। पूरे दिन श्रद्धालुओं की आवाजाही से मेला सा माहौल दिखाई दिया।
Be the first to comment