पोकरण क्षेत्र के रामदेवरा गांव में आगामी 25 अगस्त से शुरू होने वाले अंतरप्रांतीय भादवा मेले की तैयारियों व व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को कस्बे के पंचायत समिति सांकड़ा सभागार में जिला कलक्टर प्रतापसिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दर्शनार्थियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही बैठक के दौरान राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित खबरों के मुद्दे भी छाए रहे। भादवा मेले से पूर्व ही श्रद्धालुओं की आवक को देखते हुए सभी प्रशासनिक व्यवस्थाएं 10 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी। जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने संबंधित विभागों को बाबा रामदेव के भादवा मेले में देशभर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्थाएं, सुरक्षित वातावरण मुहैया करवाने के लिए आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मेला क्षेत्र में अव्यवस्थाएं नहीं रहे, यह प्रत्येक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी की जिम्मेदारी है। उन्होंने अधूरे कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग करने व प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।