00:00फ्यूरी तीन बच्चों को खाने ही वाली होती है कि तभी एक औरत की आवाज आती है फ्यूरी तुरंत पलटती है और तीनों बच्चे भी उसकी तरफ देखने लगते है वो औरत तीनों बच्चों को अपने घर खाने पर बुलाती है ताकि वो फ्यूरी से बच सके परसी और
00:30अथना की बेटी है और उस औरत को अथना से नफरत फिर वो परसी को कीचन में मदद करने बुलाती है
00:34वो परसी से एक सौधा करना चाहती है
00:36वो कहती है अगर तुम अनाबेद को मेरे हवाले कर दो
00:38तो मैं तुम्हें अंडरवल्ड से खोई हुई लाइटनिंग बॉल्ट दिलवा दूँगी
00:40परसी कब का वहां से चुपचाप निकल चुका होता है
00:42डाइनिंग रूम में बाकी दोनों भी गायव होते हैं
00:44अब ये साफ था बाहर फ्यूरी खड़ी है तो वो भाग कर बाहर नहीं जा सकते
00:47यानि वो अभी घर के अंदर ही है और सच में वो तीनों चुपते चुपाते हैं
00:50और अरत के बेस्मेंट में पहुंचाते हैं और वो बेस्मेंट तो किसी महल से कम नहीं लगता