00:00टीम इंडिया के पूर्वा हेड कोच रवी शास्त्री ने शुबमन की तारीफ की है।
00:03शास्त्री ने कहा है कि शुबमन गिल को तीन साल तक कपतानी करने दे।
00:07भले ही भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मौजुदा टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़े।
00:11रवी शास्त्री ने कहा वो काफी परिपक्व हो गए हैं जिस तरह से वो मीडिया को हैंडल करते हैं प्रेस कॉंफरेंस में और टॉस के समय बात करते हैं उनमें समझदारी साफ दिखती हैं उन्हें तीन साल का वक्त ने सीरीज में नतीजा चाहे जो भी हो कपतान नहीं बतले
Be the first to comment