00:00इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट से हार के साथ ही भारतिय टीम ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया है।
00:05148 सालों के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम की ओर से एक मैच में पांच शतक बने लेकिन वो टीम मुकाबला हार गई भारत ने इस अनचाहे रिकॉर्ड के मामले में ऑस्ट्रेलिया ए टीम को भी पचाड दिया है क्योंकि 1928 से 29 में इंग्लैंड के ख
00:35पंत 118 रन बनाकर दूसरी पारी में भी शतक जड़ने में काम्याब रहें भारत की ओर से दूसरी पारी में केल राहुल ने भी 137 रनों की शतकिये पारी खेली