राजधानी जयपुर में बीते चार दिन से हो रही बारिश के बाद आज सवेरे मौसम खुला नजर आया। मौसम साफ रहने से सुबह जल्द घर से निकलने वाले लोग समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचे। वहीं मौसम विभाग ने आज भी राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, आज अजमेर, अलवर, ब्यावर, चूरू, दौसा, डीडवाना-कुचामन, जयपुर, झुंझुनूं, केकड़ी, कोटपूतली-बहरोड, नागौर, नीम का थाना, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक जिले में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।
Be the first to comment