00:00जैपुर पुलिस ने सेक्स्टोशन रेकेट का भंडा फोर करते हुए दो ऐसी महिलाओं को गिरफतार किया है जो अमीर व्यापारियों से दोस्ती कर उन्हें फसाती थी।
00:08आरोप हैं कि महिलाओं लोगों को होटल में ले जाकर रेप केस में पसाने की धमकी देती और लाखों की वसूली करती थी। इनकी शुरूआती डिमांड पचास लाख से शुरू होती थी और हर महीने एक करोर रुपये तक वसूली करने का टारगेट होता था।
00:21पुलिस ने एक शिकायत के बाद कैफे में दविश देकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ा। एक महिला के पास से दो लाख वीस हजार रुपये कैश मिले हैं। आरोपियों के मोबाइल से चार और लोगों से ठगी की सबूत मिले हैं। ये महिला इस ताम पेपर पर पैसे दे