00:00एक्ट्रेस शीतल काले ने खुलासा किया है कि वो भी उस हेलिकॉप्टर में सफर करने वाली थी, जो 15 जून को केदारनाथ में क्रैश हो गया।
00:07हादसे में साथ लोगों की मौत हो गई थी।
00:09शीतल ने बताया कि उनकी और उनके परिवार की टिकेटें बुक थी, लेकिन मा की तबियत खराब होने के कारण ट्रिप कैंसल करनी पड़ी।
00:16इंस्टाग्राम पर शीतल ने लिखा कि एदारनाथ में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश से स्तब्ध दू, जिन लोगों ने अपना परिवार खोया है, उनके लिए मेरा दिल पसीज गया है।
00:23इससे भी ज्यादा शॉकिंग ये है कि मैं और मेरा परिवार भी उसी दिन, उसी हेलिकॉप्टर में बैठने वाला था।
00:28एक्ट्रेस ने लिखा, यात्रा रद्ध होने पर हम सब तब निराश थे, लेकिन अब मुझे लगता है ये किसी दिव्य चमतकार से कम नहीं था। भाग्य केस ट्विस्ट ने हमारी जान बचाई।