जयपुर। कभी साथ मिलकर अपराध करने वाले अब एक-दूसरे के खून के प्यासे बन बैठे हैं। कोटपूतली के बानसूर थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर घनश्याम उर्फ घन्या पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने वाले दो मुख्य आरोपी—कालू सूद और नरेश उर्फ नरसी घांघल को पुलिस ने चार थानों की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया है।
Be the first to comment