दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर आउटरीच के तहत छह देशों की यात्रा पूरी करने के बाद बीजेपी सांसद गुलाम अली खटाना ने बताया कि इस दो हफ्ते के दौरे में प्रतिनिधिमंडल ने यूरोप के कई नेताओं, थिंक टैंकों और मंचों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इस दौरान भारत की बात मजबूती से रखी गई और आतंकवाद पर भारत की सख्त नीति को साफ़ तौर पर बताया गया। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की ओर से अगर कोई आतंकी हमला होता है तो भारत उसे युद्ध जैसी कार्रवाई मानेगा। उनका यह संदेश अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने गंभीरता से सुना और समर्थन भी दिया।