कटरा, जम्मू-कश्मीर: श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और जांच की जा रही है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वजीर ने कहा कि यह पल बहुत खास है और इसका इंतजार सालों से हो रहा था। उन्होंने बताया कि इस नए रेल संपर्क से व्यापार को बड़ा फायदा मिलेगा। कटरा से श्रीनगर की यात्रा जो पहले 8–9 घंटे में होती थी अब सिर्फ 3 घंटे में पूरी हो सकेगी।
#KatraRailwayStation#VaishnoDevi#SecurityAlert#RakeshWazir#HistoricMoment #BusinessBoost#KatraToSrinagar#TravelTimeCut#JammuAndKashmir
Comments