सिरोही@पत्रिका. सिरोही-कांडला हाईवे स्थित वीर भगवान मंदिर के पास मंगलवार को एक ट्रोला व ऑटो की टक्कर में दो जने घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार कांडला हाईवे पर कोयला से भरा एक ट्रोला सिंदरथ से सिरोही की तरफ जा रहा था। यहां वीर भगवान मंदिर के पास पहुंचते ही ट्रोला व ऑटो में भीषण टक्कर हो गई। जिससे दोनों वाहन पटल गए। ट्रोला के सडक़ पर पलटने से उसमें भरा कोयले का बुरादा सडक़ पर बिखर गया। दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए।
Be the first to comment