पटना, बिहार: बिहार की सियासत में इन दिनों तेज प्रताप यादव छाए हुए हैं। इसकी वजह है तेज प्रताप यादव का जयचंद वाली पोस्ट। बिहार में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आखिर तेज प्रताप यादव के साथ हुआ क्या है। तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों , तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे, कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नहीं. हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा. बस मेरे भाई भरोसा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं। अब उनके इसी ट्वीट पर बिहार की सियासत गर्म हो गई है और सवाल पूछे जा रहे हैं कि आरजेडी में जयचंद कौन है।
Be the first to comment