बुरहानपुर ( मध्य प्रदेश ) - बुरहानपुर के रहने वाले छात्र माजिद हुसैन ने जेईई एडवांस 2025 की परीक्षा में देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त कर देशभर में जिले का नाम रोशन किया है। माजिद की इस उपलब्धि पर उनके घर और स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल में शिक्षकों और संचालक आनंद प्रकाश चौकसे द्वारा माजिद का भव्य स्वागत और सम्मान किया गया। माजिद ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देते हुए कहा कि मैं देश की सेवा करना चाहता हूं और आगे भी मेहनत करता रहूंगा। उनकी माँ ने बच्चों पर अनावश्यक मानसिक दबाव न डालने की सलाह दी। स्कूल के संचालक आनंद प्रकाश चौकसे ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर बच्चे को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुँचाना है। माजिद की सफलता से जिले के युवाओं को नई प्रेरणा मिली है।
#Burhanpur #MP #JEEADVANCE2025 #AIR
Comments