00:00चार साल में पीने लायक हो जाएगा यमुना का पानी, अगले लोकसभा चुनाव तक टार्गेट, दिल्ली में यमुना नदी को लोकसभा चुनाव दो हजार उनतीज से पहले साफ करने की कवायत तेज हो गई है।
00:30यमुना में जाएगा, सरकार करीब 500 वॉलेंटियर्स की टीम को यमुना के किनारे दैनात करने की तैयारी में हैं, ये वॉलेंटियर्स लोगों को यमुना में कचरा भेंकने से रोकेंगे।