Skip to playerSkip to main content
  • 8 months ago
लखनऊ: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के मौके पर रविवार को एक खास प्रदर्शनी लगाई गई. इसमें 75 से 100 साल पुरानी कलाकृतियां को रखा गया है, जिसमें कई ऐसी भी चीजें हैं, जिन्हें यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट ने संरक्षण परियोजना के तहत खुद ही नया रूप दिया है.इस संबंध में प्रो विभा शर्मा ने कहा, "एक्सबिशन में हमारे यहां के स्टूडेंट्स ने अपने प्रोजेक्ट्स जो वो करते हैं उन प्रोजेक्ट्स के तहत कंजर्वेशन जो किया है यानि कोई कोई भी पुरातन चीज है, उस वस्तु को संरक्षित कैसे किया जा सकता है. उस प्रोजेक्ट को करते हुए उन्होंने वास्तविक तरीके से किसी एक पुरानी चीज को जोकि 100 साल 75 साल लेकर और उनकी मरम्मत,उनका कंजर्वेशन का रिपेयर वर्क किया है और उनको एक सुंदर शक्ल दी है.वहीं, एएमयू की कुलपति नैमा खातून ने कहा, "इस प्रदर्शनी में पुरानी वस्तुओं और पांडुलिपियों का विशाल संग्रह शामिल है. इसमें कन्नौज की 75 साल पुरानी पालकी भी शामिल है, जिसे शिक्षकों की अगुवाई में एक स्टूडेंट ने फिर से निखारा है."

Category

🗞
News
Transcript
00:00अलीगर्ड मुसलिम विश्विद्याले में अंतराश्ट्रिय संगराले दिवस के मौके पर रविवार को एक खास प्रदर्शनी लगाए गई इसमें 75 से 100 साल पुरानी कलाकृतियों को रखा गया है जिसमें कई ऐसी भी चीजें हैं जिने युनिवर्सटी के स्टूडेंट न
00:30यानि कि कोई भी पुरातन चीज है उस वस्तू को संगरक्षित कैसे किया जाता है उस प्रजेक्ट को करते हुए उन्होंने वास्तविक तरीके से किसी एक पुरानी चीज को जो कि 100 साल पे 75 साल यानि एंटेक पीसे इसको कहा जाता है उनको लेके और उनकी मरमत उनका कंजर
01:00कि 75 साल पुरानी पाल की भी शामिल है जिसे सिक्षकों की अगवाई में एक स्टूडेंट ने फिर से निखा रहा है
01:05जो हमारे धरोहर हैं हमारे जो म्यूजियम में ऐसी हमारे पास आर्टिफेक्ट्स हैं जो पूरी दुनिया में कहीं नहीं है तो इसकी बड़ी खुशी है यह हमारे लिए बड़ा गर्व का है कि बात है कि हमारे पास ऐसी ऐसी चीज़ें हैं जो और कहीं नहीं है तो हमारे ए
01:35Thank you very much.
Be the first to comment
Add your comment

Recommended