भागलपुर, बिहार: बिहार के भागलपुर की गोल्डन गर्ल खुशी यादव खेलो इंडिया गेम्स 2025 में गोल्ड मेडल लेकर आई हैं। जिसके बाद खुशी यादव की माँ सुषमा देवी भावुक हो गईं। IANS से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि हमें बहुत खुशी हो रही है। खुशी यादव घर में खुशी लेकर आई। खुशी आगे चलकर और भी ज्यादा कामयाब होगी इसपर हमें पूरा भरोसा है। गांव देहात के लोग अक्सर ताने मारते रहते हैं कि लड़की हैं कैसे करेगी, क्या करेगी। लेकिन हमने लोगों के तानों को अनसुना किया क्योंकि हमें अपनी खुशी पर पूरा भरोसा था और आज खुशी ने हमें भरोसे को कायम रखा। हमें लोगों की बात अच्छी लगती थी लेकिन हमें खुद पर और अपनी बेटी पर भरोसा था कि मेरा बच्चा मेहनत करेगा और आगे भी मेडल लाएगा। बिहार में गर्मी और बरसात में ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हम चाहते हैं कि बेटी इससे भी ज्यादा मेहनत करे। बिहार और देश का नाम रोशन करे।
Be the first to comment