मुंबई, महाराष्ट्र: भारतीय नौसेना के वरिष्ठ कमांडर श्रीकांत बी केसनूर, वीएसएम ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह कार्रवाई न केवल मजबूत थी बल्कि संतुलित और सोच-समझकर की गई थी। जैसा कि हमारी सरकार ने स्पष्ट किया है, हमारा उद्देश्य टकराव को बढ़ावा देना नहीं था। हम नहीं चाहते थे कि हालात युद्ध की ओर बढ़ें। हालांकि, अगर पाकिस्तान कोई दुस्साहस करता है, तो हम इसके लिए तैयार हैं। इस लिहाज से यह एक सशक्त लेकिन संवेदनशील कदम था। देखिए, ये सीधा हमला हमारी सेना या हमारे नागरिक क्षेत्रों पर है, क्योंकि हमारे देश में किसी तरह का टेररिस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद नहीं है। हमें पहले से अंदेशा था कि वे ऐसा कदम उठाएंगे, इसलिए हम पूरी तरह से तैयार थे। जब टकराव होता है, तो कुछ न कुछ नुकसान तो होता ही है, लेकिन अब तक हमने उनके सभी प्रयासों को विफल कर दिया है और हमारे सभी हमले पूरी तरह सफल रहे हैं। मेरा मानना है कि अब तक के परिणाम बेहद प्रभावशाली और संतोषजनक रहे हैं।“