Skip to playerSkip to main content
  • 9 months ago
हिण्डौनसिटी.चैन्नई में आगामी 14 मई को होने वाली मुमुक्षु दीपिका जैन की साध्वी दीक्षा के उपलक्ष्य में चल रह संयम उद्यान प्रवेश महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को वरघोड़ा निकाला गया। बैण्ड बाजे के साथ मुमुक्षु दीपिका जैन व नदबई के मुमुक्षु पुण्य जैन का वरघोड़ा निकाला गया। करीब पांच किलोमीटर लम्बी वरघोड़ा यात्रा में तीर्थंकरों के पथ पर अग्रसर हुए दीक्षार्थियों की झलक पाने के लिए खूब भीड़ उमड़ी। भगवान महावीरजी के जयकारों व भजनों की स्वर लहरियों के बीच श्रावक-श्राविकाओं में मुमुक्षु दीपिका का वंदन करने और न्यौछावरी लेन की होड़ सी मच गई। वैराग्य की राह पर अग्रसर हो रहे मुमुक्षुओं के मांगलिक आयोजन से संयम वाटिका का माहौल अरिहंत की आस्था से सराबोर रहा।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Oh
Comments

Recommended