जम्मू, जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा कि इस आतंकी वारदात को पाकिस्तान ने पूरी तरह सोची-समझी रणनीति के तहत अंजाम दिया है। पाकिस्तान को कश्मीर के लोगों से जरा भी हमदर्दी नहीं है। कश्मीर में बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं और गर्मी का मौसम भी शुरू हो रहा है। इसे बाधित करने के लिए आतंकियों ने यह बड़ी साजिश रची है। 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने वाली है और आतंकियों की हमेशा से मंशा रही है कि श्रद्धालुओं में डर पैदा किया जाए।
Be the first to comment