Rewa Nagar Nigam: रीवा(Rewa Nagar Nigam) नगर निगम की बैठक में जमकर बवाल हो गया। बैठक के दौरान बीजेपी (BJP)और कांग्रेस (Congess)के पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई हुई. यही नहीं दोनों तरफ से नेताओं ने एक-दूसरे के कुर्ते तक फाड़ डाले। इस दौरान रीवा (Rewa Nagar Nigam)नगर निगम कुछ देर के लिए अखाड़ा बन गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है। दरअसल महापुरुषों की मूर्ति लगाए जाने के प्रस्ताव से यह विवाद शुरू हुआ था। बताया जा रहा है कि पेश किए बजट में महापुरुषों के नाम के आगे सम्मानित शब्दों का प्रयोग नहीं किया गया था, इस पर नेताओं के बीच जंग छिड़ गई. विवाद की शुरुआत बीजेपी (BJP)पार्षदों द्वारा बजट में लिखे गए शब्दों को लेकर उठाई गई आपत्ति से हुई। पार्षदों का आरोप था कि महापुरुषों की प्रतिमा लगाने का उल्लेख बजट में किया गया है लेकिन उनका नाम लिखने के दौरान सम्मान नहीं दिया गया। इस विवाद पर मेयर अजय मिश्रा ने कहा कि यह लिपिकीय त्रुटि है। विवाद के बाद बैठक स्थगित कर दी गई।
#scufflebetweencouncillorsinrewa #scufflebetweencouncillors #rewamunicipalcorporationmeeting #rewamunicipalmeetingcontroversy #rewamunicipalcorporation
~CO.360~ED.110~GR.122~HT.96~
#scufflebetweencouncillorsinrewa #scufflebetweencouncillors #rewamunicipalcorporationmeeting #rewamunicipalmeetingcontroversy #rewamunicipalcorporation
~CO.360~ED.110~GR.122~HT.96~
Category
🗞
News