हिण्डौनसिटी. राजस्थानी संस्कृति में सुहागनों के खास त्योहार गणगौर को लेकर शहर में उल्लास का माहौल है। महिलाओं के ईसर- गणगौर की 16 दिवसीय पूजा करने से गली -मोहल्ले गणगौर के गीतों की स्वर लहरियों से गूंजायमान हो रहे हैं। पूजा को लेकर महिलाओं द्वारा दूब फूलों से कलश सजाकर कलश यात्रा निकाली जा रही है।
Be the first to comment