Skip to playerSkip to main content
  • 8 months ago


कोठीनारायणपुर(राजगढ़) ञ्च पत्रिका. क्षेत्र के सालोली गांव में शुक्रवार को शिव महापुराण कथा से पूर्व महिलाओं ने गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली।
कथा के आयोजनकर्ता रामेश्वर नाथ योगी ने बताया कि शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। कथा सालोली के ग्राम बुचपूरी में शिव मंदिर खरकला पर रामेश्वर नाथ योगी मुकेश चंद के सानिध्य में किया जा रहा है। इस दौरान शिव महापुराण की कथा का गुणगान आचार्य कमलेश नाथ योगी योगाश्रम जिला श्योपुर मध्यप्रदेश कर रहे हैं। कथा सुबह से शाम तक होगी।

Category

🗞
News

Recommended