हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को उनकी खास अदायिगी के लिए जाना जाता है। राजेश खन्ना के नाम लगातार सफल फिल्में देने का रिकॉर्ड कायम है। पर एक दौर ऐसा भी आया कि राजेश खन्ना की फिल्में लगातार असफल हो रही थी और फिर काका ने फिल्मों से ब्रेक भी ले लिया था। फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद काका ने राजनीति में भी हाथ अजमाया था और पूर्व पीएम राजीव गांधी के कहने पर नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। देखते हैं खुद राजेश खन्ना ने इस पर लहरें से बात करते हुए क्या कुछ कहा था। तो चलिए देखते हैं लहरें का ये लेटेस्ट पोडकास्ट। #rajeshkhanna #twinklekhanna #dimplekapadia
Be the first to comment