कांग्रेस सांसद जयराम रमेश (Congress MP Jairam Ramesh )ने पीएम मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा..उन्होंने राज्यसभा ( Rajya Sabha)में अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah )के दिए भाषण को लेकर पलटवार किया। जयराम रमेश ने कहा कि आज नफरत की बाजार नहीं बल्कि..नफरत का सुपर माॉल लगा है,मध्यप्रदेश,यूपी, छत्तीसगढ़,राजस्थान और गुजरात में नफरत के सुपर मॉल लगा जा रहे हैं.....बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि संविधान आर्थिक न्याय,सामाजिक न्याय,रानीतिक न्याय की बात करता है..लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह इस पर बात करने को तैयार नहीं हैं...उन्होंने कहा कि ...भय का वातारण बनाया जा रहा है...इस पर बात नहीं की जा रही है....पड़ोसी देशों से संबंधों पर बात नहीं हो रही है..बस ये लोग इतिहास को तोड़मरोड़ कर पेश कर रहे हैं.आज की चुनौती से बचने के लिए नेहरू-नेहरू जपते हैं..ये आज की चुनौतियों से भाग रहे हैं...एक ही कंपनी को सारे बंदरगाह,सारे डिंफेस के ठेके दिए जा रहे हैं..इस पर बात नहीं करते हैं।
राज्यसभा में अमित शाह ने अंबेडकर पर ऐसा क्या बोला? मचा बवाल, विपक्ष के निशाने पर बीजेपी :: https://hindi.oneindia.com/news/india/parliament-winter-session-2024-congress-target-bjp-on-amit-shah-br-ambedkar-statement-in-rajya-sabha-1180523.html?ref=DMDesc
शाह ने कांग्रेस पर सत्ता के लिए संविधान में संशोधन करने का आरोप लगाया :: https://hindi.oneindia.com/news/india/congress-constitution-amendments-power-struggle-shah-011-1180339.html?ref=DMDesc
'धर्म के आधार पर आरक्षण बढ़ाना चाहती है कांग्रेस, यह संविधान विरोधी', अमित शाह का विपक्ष पर हमला :: https://hindi.oneindia.com/news/india/congress-wants-increase-reservation-on-basis-of-religion-amit-shahs-attack-on-the-opposition-1180189.html?ref=DMDesc
Be the first to comment