CG News: छत्तीसगढ़ के कोंडागाँव जिले में सर्व आदिवासी समाज की जिला इकाई ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जिला बंद का आह्वान किया। जिलेभर में बंद का व्यापक असर देखने को मिला। स्कूल कॉलेज और अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर जिला मुख्यालय में सब कुछ बंद रहा।
दरअसल महिला अत्याचार, बस्तर में बाहरी घुसपैठियों पर रोक लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर बंद का आह्वान किया गया है। वही धरना स्थल पर विभिन्न समाजों से जुड़े लोग पहुंचे व पदाधिकारी मंच से संबोधित भी करते नजर आए। वहीं सुरक्षा के लिहाज से जिला मुख्यालय में पुलिस के जवान बड़ी संख्या में तैनात किए गए थे।
Be the first to comment