सिरोही. राजस्थान रोडवेज के सभी डिपो को नई बसें मिलने के बाद अब आय बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गई है। प्रबंधन ने प्रत्येक बस को प्रतिदिन 400 किमी चलाने का फरमान जारी किया है। इसके बाद आगारों ने बसों के रूट बढ़ाने के साथ ही कुछ नए मार्गों पर बसें शुरू कर बड़े शहरों से जोड़ा हैं। जिससे रोडवेज की कमाई को बढ़ाया जा सके। इससे चालक-परिचालकों का ड्यूटी समय भी बढ़ेगा।
Be the first to comment