Skip to playerSkip to main content
  • 1 year ago
सवाईमाधोपुर. विद्युत निगम की मनमर्जी इन दिनों धरतीपुत्रों पर भारी पड़ रही है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों बिजली के ट्रांसफार्मर फुंक जाने से हाहाकार मचा है। कहीं ट्रांसफार्मर एक महीने से जला हुआ है, तो कोई डेढ़ माह से जला है और अब तक नहीं बदला गया है। उधर, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 283 ट्रांसफार्मर जले है। इनको अब तक नहीं बदला गया है।
जिले में जले हुए ट्रांसफार्मर नहीं दिलने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है। इन दोनों पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं मिलने, जले हुए ट्रांसफार्मर को नहीं बदलने से किसानो को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालात है कि जिले में कई गांवों में 15 महीने तो कई जगहों पर एक माह बीतने के बावजूद विद्युत निगम की ओर से ट्रांसफार्मर को नहीं बदला जा रहा है।
कार्यालय के काट रहे चक्कर
समय पर ट्रांसफार्मर नहीं मिलने किसान विद्युत निगम कार्यालयों के चक्कर काट रहे है। ट्रांसफार्मर के अभाव में बिजली नहीं मिलने से सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहा है। उधर, जिला मुख्यालय पर खैरदा डिस्कॉम विद्युत निगम कार्यालय परिसर के स्टोर के पास जले हुए ट्रांसफार्मरों का ढेर लगा है। यहां जले हुए 108 ट्रांसफार्मर रखे है। इसी प्रकार अन्य तहसीलों में विद्युत निगम कार्यालय परिसर में जले ट्रांसफार्मर रखे है।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Thanks for watching.
Comments

Recommended