सीमा सुरक्षा बल के अपर महानिदेशक पश्चिम कमाण्ड सतीश एस खंडारे ने राजस्थान फ्रंटियर जोधपुर के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन जैसलमेर सेक्टर दक्षिण में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमा चौकियों का दौरा किया। सीमा सुरक्षा बल दक्षिण के उपमहानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल विक्रम कुंवर और कार्यवाहक कमांडेंट 108वीं वाहिनी के कार्यवाहक समादेष्टा संतोष कुमार ने उनका स्वागत किया। उपमहानिरीक्षक और कार्यवाहक कमांडेंट ने अपर महानिदेशक को जैसलमेर बॉर्डर के मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य, सीमा प्रबंधन की जटिलताओं और सीमा पर हो रहे विभिन्न ऑपरेशनल गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर महानिरीक्षक फ्रंटियर राजस्थान एमएल गर्ग, उपमहानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल जोधपुर विदुर भारद्वाज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
Be the first to comment