जैसलमेर शहर में मुख्य चौराहों से लेकर ऐतिहासिक इमारतों आदि पर नगरपरिषद की तरफ से रोशनियों से सजावट कर दी गई है और इसके साथ आगामी दीपपर्व की समीपता का अहसास गहराई से होने लगा है। आगामी दिनों में बाजारों के सजने-संवरने की बारी है। इस दिशा में भी काम शुरू हो गया है।
Be the first to comment