हिण्डौनसिटी. सुहाग की सलामती को लेकर रविवार को करवा चौथ का त्योहार महिलाओं ने आस्था और उल्लास के साथ मनाया। सुहागिनों ने दिन भर निर्जल व्रत रख शाम को घरों पर चौथ माता की पूजा अर्चना की। इस दौरान गली-मोहल्ले चौथ माता के परम्परागत गीतों कर स्वर लहरियों से गुंजायमान हो गए।
Be the first to comment