शेयर बाजार में तूफानी तेजी चलते निवेशकों के बीच सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान यानी SIP का क्रेज तेजी से बढ़ा है...यही वजह है कि अगस्त महीने में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश आया...धमाकेदार रिटर्न की वजह से निवेशकों को SIP तो पसंद है, लेकिन सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न के लिए आज भी पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी PPF का जलवा बरकरार है....निवेश के लिहाज से SIP और PPF दोनों काफी पॉप्युलर इनवेस्टमेंट टूल्स हैं, तो पहले समझतें है PPF और SIP हैं क्या...और कैलकुलेशन से समझेंगे कि रिटर्न के मामले में कौन है किस पर भारी..
Be the first to comment