DUSU ELECTION 2024 candidate interview :आइसा और एसएफआई गठबंधन की ओर से डूसू चुनाव में अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सावी गुप्ता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान सावी ने कहा कि डूसू चुनाव में मनी और मसल पावर बंद करनी होगी. हम छात्र छात्राओं और मार्जिनलाइज्ड सेक्शन की आवाज हैं इसलिए हमें वोट दिया जाना चाहिए ताकि हम दिल्ली विश्वविद्यालय को और ऊंचाइयों तक ले जा सकें.
Be the first to comment