साल के बेसब्री से इंतजार वाले एप्पल इवेंट (Apple Event) में इस बार एप्पल ने कई नए प्रोडक्ट्स उतारे. ग्लोटाइम (Glowtime) इवेंट में हुए लॉन्चेज में iPhone की नई सीरीज (iPhone 16 series) से लेकर नई वॉच (apple watch series 10), OS और एयरपॉड्स (airpods) शामिल हैं. क्या फीचर्स हैं खास, क्या है कीमत और कब से शुरू होगी बिक्री, जानिए हर डिटेल
Be the first to comment