बिना डॉक्टर के रेफरल (Referral) के अब रेलवे कर्मी सभी एम्स अस्पतालों और रेलवे अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवा सकेंगे, जरूरत होगी तो बस 100 रुपये के कार्ड की. रेलवे (Indian Railways) ने हेल्थ केयर पॉलिसी (Health Care Policy) में ये बड़ा बदलाव किया है और उम्मीद कार्ड (UMID) के जरिए इस सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. किस-किस को मिलेगी ये सुविधा?
Be the first to comment