पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने केरल कांग्रेस की नेता द्वारा पार्टी नेताओं पर लगाए कास्टिंग काउच के आरोपों को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस की कास्टिंग काउच की शिकायत 28 अगस्त को भी हुई थी। वहां चंद्रशेखरन नाम के उनके एक बंदे पर सेक्शुअल हैरासमेंट की शिकायत हुई थी। जो उन्होंने आज किया है इससे साफ पता चल गया है कि कांग्रेस का जो बोलना है चुनाव से पहले वो कहते हैं लड़की हूं लड़ सकती हूं लेकिन वो जो करते हैं एकदम 180 डिग्री उल्टा करते हैं। वहीं IC814 विमान हाइजैक पर आधारित वेब सीरीज को लेकर सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा सीरीज मेकर्स को भेजे गए नोटिस पर राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हम सब देशवासी ये जानते हैं कि आइसी814 का हाइजैक पाकिस्तान से भेजे हुए ISI एजेंट ने किया था। उस पिक्चर में हाइजैकर्स को हिंदू नाम दिए गए हैं। इसकी जांच मिनिस्ट्री कर रही है, करने दीजिए।
#congress #rajivchandrashekhar #kerala #ic814hijack #informationandbroadcastingministry
#congress #rajivchandrashekhar #kerala #ic814hijack #informationandbroadcastingministry
Category
🗞
News