Jharkhand कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष Rajesh Thakur ने कहा, "सितंबर में होगा Rahul Gandhi का दौरा"
झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर दिल्ली में पार्टी के नेताओं के साथ मीटिंग कर उन्होंने IANS के साथ बातचीत करते हुए इस मीटिंग को लेकर कहा कि, "मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की मौजूदगी में बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा की गई। सदन में जो मुद्दे उठाए जाते हैं, और उसको अमल में हम कैसे लेकर आए इस पर चर्चा हुई। बैठक में यह तय हुआ कि संविधान को कैसे बचाना है, कास्ट सक्सेस कैसे करना है और करप्शन को कैसे भागना है, ट्रिपल सी पर भी चर्चा हुई। इन तीनों पर एक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उसके बाद सभी राज्यों के प्रभारी को और अध्यक्षों की इसकी सूचना दी जाएगी। जहां तक झारखंड की बात है तो झारखंड में फिर से 'जन संवाद यात्रा' शुरू करना चाहते हैं और इसके लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से समय मांगा हुआ है तो वह समय जल्द दिया जाए ताकि हम अपने अभियान की शुरुआत कर सकें। इस पर सहमति बनी है कि बहुत जल्द रैली आयोजित करके कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा। संभव है सितंबर के प्रथम सप्ताह में कार्यक्रम तय होने की उम्मीद है।
#jharkhand #rahulgandhi #congress #mallikarjunkharge
#jharkhand #rahulgandhi #congress #mallikarjunkharge
Category
🗞
NewsTranscript
00:00The Akhil Bharatiya Congress Committee held a meeting with respected Malik Arjun Kharge and respected Rahul Gandhi.
00:11They discussed all the issues that are raised in the Sadan and how to bring them to the streets.
00:18It was a meeting to discuss how to save the Constitution.
00:28How to get rid of the caste census and how to get rid of corruption.
00:35A list of all these three issues will be prepared.
00:40We will be informed about it.
00:42All the states were present.
00:44All the heads of states were present.
00:46Everyone said what they had to say.
00:48In the context of Jharkhand, it was clear that we wanted to start the Jansambad Yatra.
00:57Respected Rahul Gandhi and Mr. Kharge's time has been asked for.
01:01That time should be given as soon as possible so that we can start the campaign.
01:06So, it has been agreed that a rally will be organized very soon and the event will be promoted.
01:15We believe that the event will take place in the first week of September.
01:27For more information visit www.osho.com