AIR PASSENGERS OF BANGLDESH REACHED INDIA :बांग्लादेश में चल रही अशांति के बीच, एयर इंडिया ने मंगलवार देर रात (6 अगस्त) ढाका से दिल्ली के लिए एक विशेष चार्टर उड़ान संचालित की जो बुधवार सुबह दिल्ली पहुंची. 199 यात्रियों और 6 शिशुओं को लेकर दिल्ली पहुंचे विमान के यात्रियों ने बताया कि बांग्लादेश में अब हालात समान्य हो रहे है और भारतीयों को वहां किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है.
Be the first to comment