लखनऊ में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान यूपी सरकार के मंत्री कपिल अग्रवाल नें मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्ष के PDA फार्मूले के सवाल पर कहा कि PDA एक झुनझुना था। बीजेपी नें सभी वर्गों लिए काम किया है। सरकार की योजनाओं और विचारों को घर घर तक पहुंचाना है ।