समर्थकों के पिटने के बाद रोये थे काजी निजामुद्दीन, अब जीत का जश्न, बद्रीनाथ में भी कांग्रेस का परचम
आज देश के सात राज्यों में तेरह सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आए हैं। उत्तराखंड की दोनों सीटों मंगलौर और बद्रीनाथ पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।मंगलौर सीट पर कांग्रेस के काजी ताजउद्दीन जीते हैं। उनकी जीत के खास मायने हैं। मंगलौर में चुनाव के दौरान ताजुद्दीन के समर्थकों को पीटे जाने के कई वीडियो आए थे। अस्पतला में अपने समर्थकों से मिलकर ताजुद्दीन के रोने का वीडियो भी वायरल हुआ था।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00This is the picture of Kajiji's victory, Kajiji has won with 628 votes.
00:13You can see this.