Skip to playerSkip to main content
  • 1 year ago
अहमदाबाद शहर के विविध क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह से ही लोग उमसभरी गर्मी से परेशान रहे। इसके बाद तीन बजे बारिश शुरू हुई। शाम को छह बजे तक सरखेज में सबसे अधिक 28 मिलीमीटर बारिश हुई। जोधपुर में 23 मिलीमीटर, पालडी में 19, वटवा में 15, रखियाल में 14, वासणा बैरेज इलाके में 13, मक्तमपुरा में 13 तथा मणिनगर में 11 मिलीमीटर बारिश हुई। कम बारिश के बावजूद कई इलाकों में पानी जमा हो गया। शहर में शुक्रवार को औसत आठ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही अब तक मानसून की करीब दो इंच बारिश हो चुकी है।
अहमदाबाद में कई जगहों पर भरा पानी

शहर के विविध भागों में हुई बारिश के कारण जशोदानगर इलाके के पुनितनगर में बारिश का पानी जमा हो गया। इसके अलावा मकरबा , उजाला सर्कल, साबरमती में केशवनगर समेत विविध हिस्सों में बारिश के पानी के जमा होने की घटना सामने आई। महानगरपालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर पानी का निराकरण किया।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended