दरगाह में जायरीन को ऐसे मिली गर्मी से राहत

  • 28 days ago
अजमेर। ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में भीषण गर्मी के कारण मार्बल तप रहा है । जायरीन को राहत देने के लिए शुक्रवार को दरगाह कमेटी के कर्मचारियों द्वारा पानी की बौछारे छोड़ी गई । इससे जायरीन को काफी राहत मिली । पानी की बौछारो के कारण मार्बल भी थोड़ा ठंड़ा सा हो गया जिससे जायरीन को सुकून मिला । दरगाह शरीफ में लगे पर्दो को भी भिगोया गया ताकि हीटवेव से बचा जा सके । यह सिलसिला अब जारी रहेगा ।