वॉलमार्ट में सैकड़ों कर्मचारियों की होगी छंटनी, रिमोट जॉब करने वालों को भी लौटना होगा ऑफिस

  • 7 days ago
दुनिया की सबसे बड़ी रिटेलर कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) ने सैकड़ों कर्मचारियों (Employee) की छंटनी (layoff) करने की योजना बनाई है.कॉरपोरेट नौकरियों में छंटनी के अलावा वॉलमार्ट ने उन कर्मचारियों को भी ऑफिस लौटने का निर्देश दिया है जो रिमोट जॉब कर रहे हैं. कंपनी क्यों ले रही है छंटनी का फैसला?

Recommended