Sandeshkhali: संदेशखाली मामले में टीएमसी ने जारी किया वीडियो, BJP पर लगाया आरोप

  • last month
Sandeshkhali: पिछले महीने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं ने TMC नेताओं पर बलात्कार का आरोप लगाया था,... शाहजहां शेख समेत कई TMC नेताओं पर ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने का भी आरोप लगाया गया था.. शाहजहां शेख जेल में है... इस मामले की जांच ED, NIA और CBI कर रही है... संदेशखाली को लेकर बीजेपी और टीएमसी में ज़बरदस्त सियासी जंग भी चल रही है.. इसी बीच टीएमसी का ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.. कहा जा रहा है कि ये वीडियो संदेशखाली बीजेपी मंडल अध्यक्ष गंगाधर कोयल का है... हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि हम नहीं करते...

Recommended