गो-रक्षकों ने हिम्मत दिखाई, पांच वाहनों में कत्लखाने जा रहे 13 बैलों की जान बचाई

  • last month
डूंगरपुर. डूंगरपुर के रास्तों से गो तस्करी अब भी जारी है। बीती रात्रि गोरक्षकों ने अपनी गो-भक्ति का अनूठा परिचय देते हुए पथराव के बावजूद हिम्मत नहीं हारते हुए पांच वाहनों से गुजरात के मोडासा जा रहे बैलों को बचा कर पुलिस को सुपुर्द किया। गो-रक्षकों ने सबसे पहले पुलिस के 100 नम्बर पर कॉल किया था। पर, यह फोन किसी ने नहीं उठाया। पुलिस ने शनिवार देर शाम को प्रकरण दर्ज करते हुए वाहनों में मौजूद छह जनों से पूछताछ कर रही है।

Recommended