PM Modi ने Jharkhand के Palamu में Pakistan का किया ज़िक्र, Congress पर ऐसे साधा निशाना

  • last month
PM Modi Palamu Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने पलामू में जनसभा (Public Meeting) को संबोधित करते हुए कहा, "एक वो स्थिति थी जब आतंकी हमले के बाद कांग्रेस की डरपोक सरकार दुनिया भर में जा जाकर रोती थी। वो वक्त चला गया जब हम दुनिया में जाकर रोते रहे। आज स्थिति ये है कि पाकिस्तान दुनिया में जा जाकर रो रहा है। 'बचाव-बचाव' चिल्ला रहा है। आज पाकिस्तान के नेता कांग्रेस के इस शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए दुआ कर रहे हैं लेकिन मजबूत भारत तो अब मजबूत सरकार ही चाहता है..."

Recommended